महाकाल मंदिर समिति कार्यालय में कार्यालयाधीन अधिकारियों, स्टाफ सदस्यों के साथ उदैनिया ने केक काटा व शुभकामनाएं व्यक्त की
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के कार्यालय अधीक्षक प्रेम नारायण उदैनिया ने अपना 68वां जन्मदिवस शनिवार को सादगी पूर्ण मनाया। उदैनिया को सबसे पहले प्रातः यहां के विवेकानंद उद्यान में शाखा में अनेक स्वयंसेवकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी, यहीं योगाभ्यास पश्चात योग साधकों ने भी सेवाभावी व्यक्तित्व उदैनिया का माल्यार्पण कर सत्कार किया। इसके बाद महाकाल मंदिर समिति कार्यालय में कार्यालयाधीन अधिकारियों, स्टाफ सदस्यों के साथ उदैनिया ने केक काटा व शुभकामनाएं व्यक्त की गई। इस दौरान समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, राजकुमार, मोहित कुमार, कुलदीप, विपिन एवं गीतादेवी शर्मा तथा पीआरओ गौरी जोशी सहित अनेक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे, सभी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी को जन्म दिवस पर बधाई शुभकामनाएं दी।