बीस हजार वरिष्ठ नागरिक करेंगे निःशुल्क तीर्थ यात्रा’





10 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन-आयुक्त करण सिंह

बीकानेर, 17 जून। राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न तीर्थों की यात्रा करवाई जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेल एवं हवाई मार्ग द्वारा निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। देवस्थान विभाग के आयुक्त करण सिंह ने बताया कि तीर्थ यात्रा करने के लिए 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन देवस्थान विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि रेल मार्ग द्वारा रामेश्वरम- मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरुपति, द्वारकापुरी- सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज- वाराणसी, मथुरा- वृंदावन, जम्मेदशिखर-पावापुरी, उज्जैन- ओमकारेश्वर, गंगासागर (कोलकाता), कामाख्या (गुवाहटी), हरिद्वार- ऋषिकेश, बिहार शरीफ, वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु) की यात्रा करवायी जाएगी। हवाई मार्ग द्वारा पशुपतिनाथ-काठमांडू(नेपाल) की तीर्थ यात्रा होगी। यात्रियों के पास जनआधार कार्ड होना अनिवार्य होगा। तीर्थ यात्रा के लिए आवेदक की उम्र 60 वर्ष से अधिक एवं राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक होगा। आयु की गणना 1 अप्रैल 2022 को आधार मान कर की जाएगी।