श्री हाथीरामजी मठ तिरुपति के महन्त अर्जुनदासजी की निश्रा में छः दिवसीय आयोजन
प्रतिदिन होंगे वैदिक कार्यक्रम, दीक्षा स्वीकारण एवं अंकुरार्पण हुआ
ओंकारेश्वर। मध्य प्रदेश के खंडवा जिलान्तर्गत ओंकारेश्वर के ग्राम बिल्लोरा में नरसिंह कुंड मार्ग पर श्री स्वामी हाथीरामजी मठ स्थित श्री वेंकटेश्वरस्वामी (तिरुपति बालाजी) मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का छह दिवसीय उत्सव शनिवार पुष्य नक्षत्र की शुभ वेला में प्रारंभ हुआ। श्री स्वामी हाथीरामजी मठ तिरुपति के महंत श्रीश्री 1008 श्री अर्जुनदासजी महाराज की पावन मिश्रा में प्रतिदिन वैदिक कार्यक्रमों के साथ मध्यान्ह में प्रसाद भंडारे का आयोजन भी यहां प्रारंभ हुआ। मठ के संतश्री प्रमोददासजी महाराज ने बताया कि शनिवार को सुबह आचार्यवर दीक्षा स्वीकारण व शाम के सत्र में अंकुरार्पण विधान संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि रविवार को अग्नि प्रतिष्ठापन, अक्षिमोचन के साथ संध्या में पंचाग्निकुंड में हवन होगा। इसी प्रकार सोमवार व मंगलवार को पंच गव्याधिवास, अधिवास सहित विभिन्न प्रकार के हवन संपन्न होंगे। 8 जून, बुधवार की सुबह हवन पूर्णाहुति, मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा, महाकुंभ अभिषेक, धर्म स्तंभ प्रतिष्ठा विशेष पूजा होगी तथा 9 जून आयोजन के छठे व समापन दिवस पर कल्याणोत्सव एवं अन्नदान प्रसादम होगा। प्रमोददासजी ने बताया कि कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के धार्मिक स्थलों से अनेक प्रतिष्ठित संत-महंत व महामंडलेश्वर आदि शिरकत करने मठ में पहुंच रहे हैं।
ओंकारेश्वर में श्री वेंकटेश्वरस्वामी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव शुरू