निर्जला एकादशी पर नरसिंह सेवा समिति ने बांटी एक हजार केशर आइसक्रीम !




बीकानेर, 11 जून। निर्जला एकादशी पर शनिवार को जस्सूसर गेट के अंदर रामा भवन के पास नरसिंह सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राहगीरों को केशर आइसक्रीम खिलायी गयी। समिति के अध्यक्ष धनराज तिवाड़ी, कोषाध्यक्ष बृजरतन तिवाड़ी ने बताया कि पिछले दो वर्षों से यह सेवा कोरोनाकाल की वजह से बंद थी जिसे इस वर्ष पुन: शुरु किया जाकर समिति की ओर से 1000 केशर आइसक्रीम वितरित की गयी। हालांकि कोरोनाकाल में जरुरतमंदों को राशन किट समिति की ओर से बांटी गयी थी। इस अवसर पर नवरतन, शांतिलाल, बुलाकीजी, आनंद गोपाल, श्रवण, संजय, अरविंद, सूरज, मदन डागा सहित अनेक मौजूद थे।