रवि व्यास पारीक, विक्रम अरोड़ा, रविशंकर ओझा, इंद्रकुमार चांडक ने प्रेस-कांफ्रेंस में दी जानकारी
बीकानेर, 19 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। देश में लगभग हर जगह जरुरतमंदों या मरीजों को ब्लड/आरडीपी/एसडीपी/एफएफपी/प्लाज्मा देकर जान बचाने का अद्भुत कार्य कर रही बीकाणा ब्लड सेवा समिति हिन्दुस्तान के अलग-अलग राज्यों में 'सेवा' दे रहे 'रक्तवीरों' का भव्य सम्मान अभिनंदन करेगी। समिति की ओर से रविवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक, राष्ट्रीय सचिव विक्रम अरोड़ा, मीडिया प्रभारी रविशंकर ओझा व कोषाध्यक्ष इंद्रकुमार चांडक ने संयुक्त रुप से बताया कि उनकी समिति पिछले चार वर्षों से बीकानेर में ही नहीं बल्कि हिन्दुस्तान में कहीं भी रक्त घटक की जरुरत होने पर रक्तदाता उपलब्ध करवाकर मरीज की जान बचाने का कार्य लगातार कर रही है। कोरोनाकाल एवं डेंगू जैसी महामारी में समिति ने मरीजों को राहत देने के लिए ब्लड/आरडीपी/एसडीपी/एफएफपी/प्लाज्मा के मां के अनुसार लाइव डोनर भेजकर अपनी अहम् भूमिका निभायी थी और अनवरत् जारी भी है। पारीक के अनुसार 26 जून को गणेश रिसॉर्ट्स में देश के अलग-अलग राज्यों व शहरों में ब्लड की सेवा में समर्पित संस्थाओं एवं बीकानेर में कोविडकाल व डेंगू जैसी महामारी में ब्लड डोनेट करने वाले डोनरों का भी भव्य सम्मान-अभिनंदन किया जाएगा। अभी तक 120 से अधिक ब्लड डोनेशन करने वाली संस्थाओं में से 80 से अधिक संस्थाओं के बीकानेर आने की स्वीकृति उन्हें मिल चुकी है। ये संस्थाएं देश में पंजाब, हरियाणा, गुजरात, बंगाल, बिहार, उत्तर-प्रदेश, मध्यप्रदेश सहित अनेक राज्यों में ब्लड डोनर उपलब्ध करवाकर मरीज की जान बचाने का कार्य कर रही है।