नए एमओयू तहत एनआरसीसी देगा उष्ट्र उत्पादों संबंधी लघु उद्योग विकास हेतु किसानों एवं उद्यमियों को प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण
बीकानेर 12 मई। भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी) एवं ए-आइडिया-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी (नार्म), हैदराबाद के बीच एक नया एमओयू हुआ है। एनआरसीसी के निदेशक डॉ.आर्तबन्धु साहू एवं नार्म, हैदराबाद के निदेशक डॉ. श्रीनिवास राव ने नार्म संस्थान में इस महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
डॉ.आर्तबन्धु साहू ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि एनआरसीसी तथा ए-आइडिया के इस एमओयू के तहत यह केन्द्र, ऊँट के विभिन्न पहलुओं से जुड़े उत्पादों के उत्पादन, प्रसंस्करण एवं उद्योग में रूचि रखने वाले किसानों एवं उद्यमियों को अपना लघु उद्योग लगाने एवं इसे विकसित करने में सहयोग प्रदान कर सकेगा । वहीं इन दोनों संस्थानों के तकनीकी विशेषज्ञ पारस्परिक समन्वय के द्वारा इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओं, उद्यमियों को तकनीकी व बुनियादी जानकारी एवं कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध करवाएंगे। डॉ.साहू ने कहा कि संस्थानों से जुड़े नवोन्मेषी उष्ट्र उत्पादों एवं सह उत्पादों का समग्र तौर एवं विविध स्तर-स्थिति पर आकलन (इन्क्यूबेशन) करेंगे तथा उष्ट्र पालन व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों के लिए नई संभावनाएं जन्म ले सकेगी तथा इसे, एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा सकता है। डॉ. साहू ने इको-टूरिज्म (पारिस्थितिक पर्यटन) के तहत उद्यमिता के अवसर के रूप में आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पर्यटनीय विकास, नए आयामों के रूप में मुखरित करने में महत्ती सहायता मिल सकेगी।
उल्लेखनीय है कि एनआरसीसी से एमओयू तहत जुड़े ए-आइडिया (एसोशियशन ऑफ इनोवेशन डवलपमेंट फॉर एन्टरप्रन्योरशिप इन एग्रीकल्चर) एक नॉन प्रोफिट संगठन है जो नव उद्यमियों को क्षमता संवर्द्धन, इन्क्यूबेशन सर्विसेज, बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज एवं टैक्नोलॉजी पोर्टफोलियों मैनेजमेंट में सहायता प्रदान करता है। इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य एग्री इन्टरप्रेन्योर को इन्क्यूबेशन एवं बिजनेस के स्थापना एवं विकास में सहयोग प्रदान करना है।