रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखायी जयपुर-दिल्ली सैनिक एक्सप्रेस को हरी झण्डी








NWR की उपलब्धियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी रेलवे जीएम विजय शर्मा ने


जयपुर, 12 मई। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शेखावाटी क्षेत्र के निवासियों और सैनिकों को तोहफा देते हुए जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सैनिक एक्सप्रेस रेलसेवा का त्रि-साप्ताहिक से प्रतिदिन एवं दिल्ली तक विस्तार के संचालन को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार सीकर स्टेशन पर सांसद सीकर सुमेधानंद सरस्वती, सांसद झुन्झुनू नरेन्द्र कुमार, जिला प्रमुख सीकर गायत्री कंवर, नगर परिषद चेयरमैन जीवण खां सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे। रेलमंत्री ने स्थानीय सीकर एवं झुन्झुनू सांसदों के स्थानीय क्षेत्र के लिए दिन.रात मेहनत करने को सराहा। उन्होंने राजस्थान की गौरवमयी विरासत को याद करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोग सेना के समस्त अंगों में अपनी सेवायें दे रहे है, ऐसी जगह पर सैनिक एक्सप्रेस नाम से रेलसेवा का संचालन अपना विशेष महत्व रखता है। सांसद सीकर सरस्वती ने मीटरगेज समय से ही संचालित इस सैनिक एक्सप्रेस को प्रतिदिन संचालित करने की चिर-प्रतिक्षित मांग को पूरा करने के लिए रेलमंत्री एवं रेलवे अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस रेलसेवा के प्रतिदिन संचालन से शेखावाटी क्षेत्र के सैनिक एवं व्यापारी भाईयों को, जो कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में है उनको नि:संदेह लाभ प्राप्त होगा। सांसद.झुन्झुनू नरेन्द्र कुमार ने कहा कि झुन्झुनू सीकर के निवासियों की लम्बे समय की मांग आज पूरी हो रही है। इस रेलसेवा के प्रतिदिन संचालन से यहॉ के निवासियों को जयपुर एवं दिल्ली की और जाने के लिए अधिक सुविधा प्राप्त हो गई है साथ ही व्यापारी बन्धुओं को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने दुरंतो एवं अरावली एक्सप्रेस के ठहराव की भी मांग की। शुभारम्भ समारोह में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी. के. त्रिपाठी ने स्वागत संबोधन में कहा कि राजस्थान का शेखावाटी क्षेत्र उत्कृष्ठ शिक्षा संस्थानों, हवेलियों एवं सेना के जवानों के लिए प्रसिद्ध है। यहॉ के उद्योगपतियों ने भी अलग पहचान स्थापित की है। इस क्षेत्र के लिए हर संभव सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के लिए रेलवे सदैव प्रयासरत है। इस अवसर पर विजय शर्मा, महाप्रबंधक.उत्तर पश्चिम रेलवे ने स्वागत संबोधन में उत्तर पश्चिम रेलवे की उपलब्धियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे पर विभिन्न निर्माण परियोजनाओं को समय सीमा में पूर्ण किया जा रहा है। यात्री सुविधाओं के कार्यों को भी प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है।हिन्दुस्थान समाचार/राजीव