BIKANER-टीम ऑवर फॉर नेशन, HDFC BANK एवं बाफना स्कूल ने मिलकर कैंसर एवं मोटापा से सम्बंधित कारणों पर एक स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन बाफना स्कूल ऑडोटोरियम में किया.चर्चा में मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली से विषय एक्सपर्ट्स बुलाये गए थे. परमजीत वोहरा ने स्वागत किया. HDFC बैंक के क्लस्टर हेड रवि कड़ेल ने धन्यवाद् दिया. सीए सुधीश शर्मा सहित अनेक मौजूद रहे।
कैंसर और मोटापा सतर्कता पर स्वास्थ्य चर्चा....
• ChhotiKashi Team


