मानव जीवन को गति प्रदान करने में दूरसंचार का काफी बड़ा योगदान









विश्व दूरसंचार दिवस पर बुजुर्ग व्यक्तियों को स्वस्थ उम्र प्रदान करने में डिजीटल तकनीक का इस्तेमाल पर संगोष्ठी


बीकानेर, 17 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। विश्व दूरसंचार दिवस पर मंगलवार को भारत संचार निगम लिमिटेड कार्यालय में बीएसएनएल में बुजुर्ग व्यक्तियों को स्वस्थ उम्र प्रदान करने में डिजीटल तकनीक का इस्तेमाल पर संगोष्ठी रखी गयी। अध्यक्षता करते हुए बीकानेर जोन के महाप्रबंधक एन राम ने बताया कि संचार का मानव जीवन में काफी महत्व है। बिना इसके जीवन का संचालन बेहद कठिन है। मानव जीवन को गति प्रदान करने में दूरसंचार का काफी बड़ा योगदान है जिसे याद करते हुए हर साल 17 मई को विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाता है, संचार के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र हर साल नई थीम के साथ विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस मनाता है। महाप्रबंधक प्रचालन ओ पी खत्री ने बताया कि इस बार की थीम है 'बुजुर्ग व्यक्तियों को स्वस्थ उम्र प्रदान करने में डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल' इस दिन देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है और संचार में सुधार के लिए विचारों का आदान प्रदान किया जाता है। समारोह में अजय चौधरी, इन्दर सिंह, रवि सोनी, जगदीश बेनीवाल, मनोज चौहान, राकेश पायल, जितेन्द्र चिनिया, ताहिर हुसैन सहित बीएसएनएल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।