हिंगलाजदान रतनू ने शॉल ओढ़ाया, बुके देकर किया वेलकम
कोलकाता/बीकानेर, 30 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थानी भाषा मान्यता आंदोलन के अग्रदूत, यशस्वी पत्रकार, विद्वान तथा दैनिक जलतेदीप जोधपुर एवं माणक के संपादक पदम मेहता ने सोमवार दोपहर राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सूचना केन्द्र कोलकाता का विजिट किया। सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सरकार कोलकाता हिंगलाज दान रतनू ने उनका बूके देकर स्वागत किया एवं शॉल ओढा कर अभिनंदन किया। मेहता ने कहा कि वे शीघ्र ही राजस्थानी भाषा के अपनी तरफ से एक ओर नवाचार करने वाले हैं। उन्होंने सूचना केन्द्र कोलकाता की वयवस्था पर संतोष व्यक्त किया एवं रतनू की सरकार के प्रति क्रियाशीलता के लिए आशीर्वाद एवं बधाई दी।