बीमा कंपनी के जयपुर क्षेत्रीय प्रबंधक एम.एम. वर्मा का बीकानेर दौरा
बीकानेर, 9 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। दी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भारत की नंबर एक इंश्योरेंस कंपनी है जिसका व्यापार देश में नहीं नहीं अपितु विदेश में भी फैला हुआ है। सरकारी क्षेत्र की अग्रणी साधारण बीमा कंपनी के जयपुर क्षेत्रीय प्रबंधक एम.एम. वर्मा ने सोमवार को बीकानेर मंडल कार्यालय का दौरा किया। इस दौरे में उन्होने कंपनी के कार्मिकों, अभिकर्ताओं और डीलरों से मुलाकात की और व्यवसायिक समीक्षा की। साथ ही उन्होंने ग्राहकों को त्वरित सेवायें देने में आ रही समस्याओं के समाधान पर भी विचार विमर्श किया। कंपनी के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक एस. एस. अग्रवाल ने ग्राहकों को श्रेष्ठतम सेवाएं देने हेतु कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों और प्रयासों पर प्रकाश डाला।