बीकानेर . मदन मोहन पुरोहित को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा शोध उपाधि (पीच.डी) प्रदान की गई। मदनमोहन पुरोहित ने अपना शोध "पुराणों में काम्यकर्म : एक विवेचनात्मक अध्ययन' विषय पर डॉ. नन्दिता सिंघवी विभागागयक्ष, राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर के निर्देशन में पूर्ण किया। मदन मोहन पुरोहित को इस उपलब्धि पर बीकानेर के पाण्डित्य वर्ग कर्मकाण्डी ब्राह्मणों ने उनको हार्दिक धन्यवाद दिया। ध्यातव्य है कि मदन मोहन पुरोहित स्वयं पौरोहित्य कर्म करवाते है और साथ ही संस्कृत विषय का अध्ययन अध्यापन करवाते है और कई राष्ट्रिय व अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में पत्र वाचन व सहभागिता किया है। पुराणों पर होने वाला यह शोध काम्यकर्मों से जुड़े पांडित्य वर्ग पौरोहित्य वर्ग व ज्योतिष वर्ग के विद्वानों के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण व कारगर साबित होगा।
मदन मोहन पुरोहित को पीएच. डी की उपाधि!