डीसी डॉ. नीरज के. पवन, दीपक अग्रवाल का सम्मान-अभिनंदन
बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। श्री श्री रविशंकर के जन्मोत्सव के मौके पर रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित रिद्धि.सिद्धि भवन में सुमेरु भजन संध्या आयोजित की गयी। आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो कम्यूनिकेशन के बीकानेर जोन के मीडिया कॉआर्डिनेटर गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस भजन संध्या में प्रसिद्ध सुमेरु सिंगर जितेंद्र सारस्वत द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गयीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, बीकाजी समूह के निदेशक दीपक अग्रवाल, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका भी मौजूद रहे। संस्था के संरक्षक रवि कथूरिया ने बताया कि इस मौके पर एक स्नेहमिलन समारोह व सामूहिक भोज का भी आयोजन हुआ। इस भजन संध्या में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुमेरु भजन गायक जितेंद्र सारस्वत ने विभिन्न भक्ति गीतों एवं भजनों की बहुत ही शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थित साधकों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और गुरु के गुणगान से आपूरित भजनों के साथ हुई। इस अवसर पर जयपुर के अंतर्राष्ट्रीय वाईलीन वादक मनभावन की मंत्र मुग्ध करने वाले वाईलीन संगत की सभी ने खुले मन से सराहना की। डिवीजनल कमिश्नर डॉ. नीरज के. पवन, दीपक अग्रवाल का शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान-अभिनंदन भी किया गया।