बीकानेर में कार्डियक सर्जरी के 60 दिनों में किए 58 ऑपरेशन सफल !









कार्डियक सर्जन डॉ. जयकिशन सुथार, कार्डियक एनेस्थेसिया विशेषज्ञ डॉ. गिरीश, डॉ सुरेंद्र पूनिया, डॉ. श्रवण सिंह, डॉ. तनवीर मालावत की PC


बीकानेर, 14 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर संभाग मुख्यालय पर निजी क्षेत्र की एपेक्स हॉस्पिटल में कार्डियक सर्जरी के 60 दिनों में 58 जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए। यह जानकारी कार्डियक सर्जन डॉ. जयकिशन सुथार, कार्डियक एनेस्थेसिया विशेषज्ञ डॉ. गिरीश ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को दी। इस अवसर पर डॉ सुरेंद्र पूनिया, डॉ. श्रवण सिंह, डॉ. तनवीर मालावत भी उपस्थित थे। डॉ. सुथार ने बताया कि सफलतापूर्वक किए गए जटिल ऑपरेशन में बाईपास, एम.वी.आर., डीवीआर. ए.वी.आर. पीडीयाट्रिक पीडीए, एएसडी क्लोजर भी शामिल है। एपेक्स हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम ने पत्रकारों को यह भी बताया कि हार्ट प्रोब्लम के लिए ब्लडप्रेशर, बीपी रिस्क फैक्टर माना जाता है। खान-पान में नमक के अधिक सेवन होना, चिकनाईयुक्त खाना, जंक फूड भी एक तरह से एक तरह का रिस्क फैक्टर है। इससे जागरुक होने की जरुरत है। नियमित व्यायाम, दिनचर्या को ठीक ढंग से मैनेज करना, समय पर उठने के साथ-साथ समय पर खाना और कम तेल, घी से बना सादा खाना, स्मोकिंग न करना ही स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा। शरीर में स्वास्थ्य के लिए अति उत्तम होना है तो समय रहते चेत जाएं और दिल की बीमारियों से बच पाएंगे। एपेक्स हॉस्पिटल के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड आशीष शर्मा व कार्डियक मैनेजर सचिन सुथार ने बताया कि एपेक्स अस्पताल एकमात्र निजी संस्थान है जहां पर सम्पूर्ण ह्रदय रोगों का उपचार डेडिकेटेड एवं विशेष प्रशिक्षित टीम द्वारा किया जाता है।