बीकानेर, 14 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। न्यायाधीश मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण बीकानेर में राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 53 प्रकरणों का निस्तारण जरिए लोक अदालत की भावना से किया गया जिसमें कुल राशि 2, 90, 45, 500/- रुपए का अवार्ड पारित किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायाधीश वंदना राठौड़, मोटरयान दावा अधिकरण की अध्यक्षता में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड, ओरियंटल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड, दी न्यू इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड, चोला मण्डलम एम.एस. जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई, लोम्बार्ड इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड, श्रीराम जनरल इंश्योरेंस बीमा कंपनी, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी, बीकानेर के प्रतिनिधि एवं उनके अधिवक्ता एन.के.गांधी, अजय पुरोहित, संजय मोहता, धन्नाराम सुथार, अशोक व्यास, राजाराम डूडी, धर्मेंद्र वर्मा, सुमन कंवर, जयदीप राजवी तथा प्रार्थी पक्ष की ओर से अधिवक्ता पाबूराम धायल, सुरेश बिश्नोई, ओम बिश्नोई, प्रविंद्र कुमार धीर, सूरजाराम गोदारा, रामनारायण सहारण, हेमंत सिंह चौहान, रोहित खन्ना, विनोद पुरोहित, संजय बिश्नोई, श्रीकृष्ण सींवर, भागीरथराम कांलवा सहित अधिवक्तागण उपस्थित थे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में 53 प्रकरणों का निस्तारण किए अवार्ड पारित