बीकानेर, 15 अप्रैल (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान ने शुक्रवार को जयपुर में अपना 18वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर दक्षिणी पश्चिमी कमान के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दक्षिणी पश्चिमी कमान प्रेरणा स्थल (युद्ध स्मारक) पर एक पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल एएस भिंडर, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण पश्चिमी कमान ने सभी रैंकों, डिफेंस सिविल स्टाफ, वेटरन्स और उनके परिवारों को बधाई दी। उन्होंने सभी रैंकों से समर्पण भाव से राष्ट्र सेवा करने और पेशेवर तरीके से अपनी संवैधानिक भूमिका निभाने का आग्रह किया। वर्ष 2005 की 15 अप्रैल को स्थापित दक्षिणी पश्चिमी कमान भारतीय सेना की सातवीं और सबसे नई कमान है, जिसे सप्त शक्ति कमान के नाम से जाना जाता है। कमान अपने आदर्श वाक्य फोरएवर विक्टोरियस के अनुरूप हमेशा के लिए संकल्पित है। कमान ने अपनी प्राथमिक भूमिका ऑपरेशनल तत्परता के अलावा पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पूर्व सैनिकों और वीर नारी के कल्याण, सशक्तीकरण और खेलों में असाधारण उच्च मानकों को हासिल किया है। विशेष कार्यक्रम के दौरान पर लेफ्टिनेंट जनरल एएस भिंडर, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण पश्चिमी कमान ने पुन: राष्ट्र सेवा में असाधारण नेतृत्व, साहस और बलिदान के लिए सभी रैंकों की सराहना की और राष्ट्र की अखंडताए संप्रभुता की रक्षा करने तथा नई चुनौतियों का सामना करने का आह्वान किया।
राष्ट्रसेवा में असाधारण नेतृत्व, साहस और बलिदान के लिए सभी रैंकों की सराहना