पीबीएम में ठंडे पानी की प्याऊ का शुभारम्भ







मंगलामुखी किन्नर समाज की अध्यक्ष मुस्कान बाई अग्रवाल ने किया शुभारम्भ


बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में मंगला मुखी किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान बाई अग्रवाल ने आज अपनी गुरू स्व. रजनी बाई अग्रवाल की स्मृति में अस्पताल के गणेश मंदिर में बनी ठंडे पानी की प्याऊ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समाजसेवी अनिल सोनी 'झूमरसा', पीबीएम हेल्प कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित सहित अनेक मौजूद रहे। मुस्कान बाई ने कहा कि यहां आने वाले मरीजों को इस प्रचंड गर्मी में ठंडा जल मिल सके इसलिए इस प्याऊ में आज ठंडा पानी शुरू किया। उन्होंने कहा कि जल सेवा ही मानव सेवा है।