CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 3 अप्रैल। राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय द्वारा विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर 23 और 24 अप्रैल को पुस्तक मेला आयोजित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने रविवार को इसके 'लोगो' का विमोचन किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पुस्तकें हमारी सच्ची दोस्त होती हैं। यह हमारा मार्गदर्शन करती हैं और ज्ञान बढ़ाती हैं। हमें पुस्तकें पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने पुस्तकालय द्वारा आयोजित किए जा रहे पुस्तक मेले की सराहना की और कहा कि आज के दौर में ऐसे आयोजन अधिक प्रासंगिक हैं। पुस्तकालय विकास समिति के अध्यक्ष हरि शंकर आचार्य ने बताया कि पुस्तक मेले के लिए संभाग के चारों जिलों के प्रकाशकों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान लेखकों द्वारा भी अपनी पुस्तकों का प्रदर्शन किया जा सकेगा। पुस्तकालय द्वारा पहली बार यह आयोजन किया जा रहा है। पुस्तकालय अध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि पुस्तकालय द्वारा विशेष दिवसों को वृहद स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। पुस्तक मेला इस श्रृंखला की पहली कड़ी है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) अनिल अग्रवाल मौजूद रहे।
'पुस्तक मेले' के लोगो का विमोचन किया शिक्षा मंत्री कल्ला ने