उज्जैन। विश्वप्रसिद्ध कथावाचक, प्रवचनकारश्री मुरारी बापू ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन व पूजन-अभिषेक किया। पूजन- अर्चन पुजारी आशीष शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक गणेश कुमार धाकड ने उनका दुप्पटा, प्रसाद देकर सम्मान किया। इस दौरान ए.डी.एम संतोष टैगोर, मंदिर प्रबंध समिति सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु, पुरोहित पं. सत्यनारायण जोशी, सहायक प्रशासक आदि भी उपस्थित थे।