मां गवरजा का हुआ गीतों के साथ बनोला











CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर : स्थानीय मुरलीधर व्यास नगर स्थित शांता कुंज मैं आज मां गवरजा का गणगौर गीतों के साथ बनोला हुआ. माता रानी गवरजा के बर्नोली संबंधी संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजिका रानी ज्वेलरी आर्ट की संचालिका श्रीमती रश्मि राठी ने बताया कि आज के कार्यक्रम की थीम पिंक कलर रखी गई. कार्यक्रम में सभी उपस्थित महिलाओं ने पिंक यानी गुलाबी रंग की साड़ियां पहन रखी थी वही युवतियों ने पिंक कलर का ही सूट पहनकर आज के कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम का आगाज भगवान गणेश की वंदना के साथ किया गया तत्पश्चात उपस्थित महिलाओं तथा लड़कियों ने सामूहिक रूप से ढोल-नगाड़ों की आवाज के साथ वर्तमान फिल्मी गीतों पर आधारित गानों की धुन पर गणगौर के गीत प्रस्तुत किए. इस अवसर पर महिलाओं में मुख्य रूप से शांता राठी, पार्वती करनानी ,शांति भटड ,शकुंतला दमानी ,पिंकी बियानी, पूजा राठी , उमा दमानी ,विमला राठी ,प्रियंका राठी ,डॉ भारती राठी ,सुषमा मूंदड़ा, मनीषा राठी ,स्वीटी मूंदड़ा आदि ने संयुक्त रुप से बीकानेर की सुप्रसिद्ध नौरंगी गीत प्रस्तुत की, वही उपस्थित बालिकाओं में महक राठी, लक्षिता- रानी राठी ,मधु ,अशोका ,प्रियंका ,प्रिया, नंदिनी ,वंशिका सेन ,ममता ,अमीषा आदि सहेलियों ने नृत्य के साथ गीतों की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर पर संयुक्त रुप से मां गवरजा के खोल भरने की रस्म भी निभाई गई.अंत में मां गवरजा को विभिन्न प्रकार के बनाए गए व्यंजनों का भोग लगाकर पानी पिलाया गया.