CK NEWS/CHHOTIKASHI बेंगलूरु। श्वेतांबर स्थानकवासी महिला मंडल शांतिनगर के तत्वावधान में लुणावत भवन परिसर में महावीर जन्मोत्सव का भव्य आयोजन रखा गया जिसमें भगवान के जन्म से लेकर निर्वाण तक के प्रसंग को दर्शाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रतनी बाई मेहता, शारदा चौधरी एवं मंजू लूंकड़ थे। यह पहली बार है जब बेंगलूरु में किसी महिला मंडल ने महावीर जन्मोत्सव का शानदार आयोजन रखा। कार्यक्रम में रेखा मालू, आरती लूणावत, कोमल बाफना, कुसुम छाजेड़, शिल्पा जैन, वंदना बालिया ने भाग लिया। त्रिशला रानी की भूमिका उषा मूथा तथा सिद्धार्थ राजा की भूमिका संगीता दूधेडिय़ा ने निभायी। साथ ही अन्य प्रतिभागियों में सुशीला मूथा, सुशीला खिंवेसरा, किरण मूथा, अंजू मूथा, सुनीता मूथा एवं चंचल सिंघवी थे। प्रारंभ में छोटी बालिका कियारा एवं कल्पना मूथा ने शानदार तरीके से मंगलाचरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ श्राविकाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी। ज्ञातव्य है कि महिला मंडल के पदाधिकारियों में कल्पना मूथा (अध्यक्ष), सविता बगानी (उपाध्यक्ष), रेखा मालू (मंत्री), मंजू बेताला (महामंत्री) एवं आशा चोपड़ा (कोषाध्यक्ष) है। कार्यक्रम स्थल पर निर्मला बाफना के सौजन्य से भोज का आयोजन भी रखा गया।
शांतिनगर महिला मंडल द्वारा महावीर जन्मोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित