बड़ा हनुमान मंदिर मेें नवान्ह परायण पाठ की पूर्णाहूति





CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। रतनबिहारी पार्क के सामने स्थित संकट मोचन बड़ा हनुमानजी मंदिर में संगीतमय रामचरितमानस नवान्ह परायण पाठ की पूर्णाहूति हुई। मंदिर पूजारी बसंत महाराज ने बताया कि मंदिर में भक्तिमय माहौल में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालूओं ने पाठ में भाग लिया। पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ आयोजित हुए धार्मिक कार्यकम में श्रद्धालू सहभागी बने। इस अवसर पर नवनीत महाराज, अरुण महाराज, शिव जी सेवग, अजय मारु, ज्ञानेश्वर स्वामी, संजय स्वामी, प्रवीण खत्री सहित अनेक श्रद्धालूओं ने शिरकत की।