बालिका शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को एजुकेट गर्ल्स संस्था ने किया सम्मानित






"शिक्षक: एक राष्ट्र निर्माता" कार्यक्रम में एजुकेट गर्ल्स संस्था ने 5,956 शिक्षकों का किया सम्मान  !


अजमेर। एजुकेट गर्ल्स 2007 में स्थापित एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो भारत के ग्रामीण और शैक्षिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियों की शिक्षा के लिए सरकार और समुदाय के साथ मिलकर बालिका शिक्षा के कार्य कर रही है। संस्था बच्चों की शिक्षा तक पहुंच और गुणवत्ता में सुधार करने के लक्ष्य के साथ राजस्थान के जालौर, सिरोही, अजमेर, राजसमंद, बूंदी, भीलवाडा, उदयपुर, झालावाड़ और बांसवाड़ा जिलों में कार्य कर रही है। शिक्षक एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो समाज में बच्चों को शिक्षा व ज्ञान देता है। शिक्षा मिलने से व्यक्ति स्वावलंबी, ऊर्जस्वी और सम्मानजनक बनता है। शिक्षा के क्षेत्र में पथप्रदर्शक काम करने वाले शिक्षकों को एजुकेट गर्ल्स ने ‘शिक्षक: एक राष्ट्र निर्माता’ कार्यक्रम में सम्मानित किया। संस्था के कार्यक्षेत्र के ज़िलों शिक्षकों को ये सम्मान प्रदान किया गया। यह समारोह जमीनी स्तर पर बालिका शिक्षा को एक नई दिशा देगा और लड़कियों को फिर से स्कूल से जोड़ने में मददगार साबित होगा।

एजुकेट गर्ल्स संस्था के राजस्थान के स्टेट ऑपरेशन लीड ब्रजेश कुमार सिन्हा ने बताया, “राष्ट्र निर्माण में शिक्षक हर क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाता है।हम अध्यापक के माध्यम से ही शिक्षा प्राप्त करके कलेक्टर, डॉक्टर, इंजीनियर बनाकर एक अच्छे राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देते हैं। एजुकेट गर्ल्स संस्था 14 वर्षों से बालिका शिक्षा के क्षेत्र में नामांकन, ठहराव और सीखने के स्तर में वृद्धि कर लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रही है। इस काम में शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा है। उन्होंने बताया कि हम इसी तरह मिलकर हर लड़की को स्कूल से जोड़ने का प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि

राजस्थान के 9 जिलों में 72 समारोह में 5,956 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में एजुकेट गर्ल्स के कर्मचारी, स्वयंसेवक, शिक्षक, सरकारी अधिकारी शामिल थे। उपस्थित शिक्षकों का आग्रह था, इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए। इससे हम सभी को एक दूसरे से रू ब रू  होने के साथ ही अपने विचार और सुझावों का आदान प्रदान कर एक दूसरे से सीखने का अवसर मिलता है जो हमें कार्य के प्रति उत्साहित बनाएं रखता है। 

प्रधानाचार्य अमृत लाल जिला अजमेर ने बताया “एजुकेट गर्ल्स संस्था बालिका नामांकन और ठहराव को लेकर बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है एजुकेट गर्ल्स बालिका शिक्षा के लिए सशक्त पैरवी करने वाला व्यापक मॉडल है| संस्था द्वारा न केवल नामांकन बल्कि इसी के साथ साथ गुणवतापूर्वक शिक्षा और ठहराव पर भी खास जोर दिया जाता है।”


राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में कार्यरत एजुकेट गर्ल्स..!

एजुकेट गर्ल्स एक ग़ैर-लाभकारी संस्था है जो भारत के ग्रामीण और शैक्षिक रूप से पिछड़े इलाकों में बालिकाओं की शिक्षा के लिए समुदायों को प्रेरित करती है। सरकार के साथ साझेदारी में काम करते हुए एजुकेट गर्ल्स वर्तमान में राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 20,000 से अधिक गांवों में सफलतापूर्वक कार्यरत है। सामुदायिक स्वयंसेवकों की बड़ी संख्या को सहभागी बनाते हुए, एजुकेट गर्ल्स स्कूल से वंचित बालिकाओं की पहचान, नामांकन, और स्कूलों में ठहराव बनाए रखने और सभी बच्चों के लिए साक्षरता और अंक गणितीय योग्यता में बुनियादी सुधार के लिए मदद करती है।