बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर आईजी डेविड लालरिनसांगा का बॉर्डर दौरा, सुरक्षा सम्बन्धी तैयारियों का लिया जायजा







बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी व बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) राजस्थान फ्रंटियर के आईजी डेविड लालरिनसांगा ने 6 दिनों तक बीकानेर और श्रीगंगानगर की सीमा चौकियों का दौरा कर सुरक्षा सम्बन्धी तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सर्वप्रथम सेक्टर मुख्यालय बीकानेर पहुंचे लालरिनसांगा ने डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर सेक्टर से लगती भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा एवं ऑपरेशनल सम्बन्धी जानकारी ली तथा बेहतर सीमा प्रबंधन के लिए चर्चा की। उन्होंने अग्रिम सीमा चौकियों का दौरा कर सीमा चौकी सांचू के पर्यटन विकास के कार्यों की समीक्षा भी की। लालरिनसांगा क्षेत्रीय मुख्यालय श्रीगंगानगर भी पहुंचे और डीआईजी अमित कुमार त्यागी से अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर के बेहतर सीमा प्रबंधन विषय पर जानकारी ली। राजस्थान सीमांत के प्रहरी सम्मेलनों को सम्बोधित करते हुए जवानों को बताया कि वर्तमान समय में चल रही गर्मी एवं हीट स्ट्रोक से बचाव रखें। उन्होंने जवानों से मुलाकात कर सीमा पर तमाम विषम एवं कठोर परिस्थितियों में रहकर अपने कर्तव्यपालना पर सीमा प्रहरियों का हौसला अफजाई की तथा सदैव सतर्क रहकर कर्तव्यपालना की हिदायत दी।