उड़ीसा के भुवनेश्वर से पदक लेकर लौटे केशव बिस्सा का जगह-जगह हुआ स्वागत





बीकानेर, 1 अप्रैल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। उड़ीसा के भुवनेश्वर में भारतीय वेट लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित 17वीं यूथ वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बीकानेर के लाल केशव बिस्सा ने 102 भार वर्ग में 263 किलो वजन उठाकर रजत पदक हासिल कर बीकानेर का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को केशव बिस्सा के अपने कोच भुवनेश व्यास के साथ बीकानेर पहुंचने पर स्वागत किया गया। केशव के पिता सुरेंद्र कुमार बिस्सा ने बताया कि स्टेशन पर स्वागत करने वालों में रामविनोद शर्मा (पूर्व अध्यक्ष, बीकानेर वेट लिफ्टिंग एसो), शिवरतन रंगा (पूर्व सचिव बीकानेर वेट लिफ्टिंग एसो), कमल श्रीमाली, सुरेन्द्र बिस्सा, मोहित बिस्सा (युवा नेता), सुमनेश रंगा, श्याम देराश्री शामिल थे। स्वागत कार्यक्रम के बाद रैली के रूप में शहर के जोशीवाड़ा एवं दाऊजी मंदिर पर खेल प्रेमियों व विभिन्न समाज के प्रबुद्धजनों ने जोरदार स्वागत किया। मोहता चौक, सदाफते, बारह गुवाड चौक में भी दाऊलाल व्यास, रविशंकर व्यास आदि ने जोशीला स्वागत किया। गोकूल सर्किल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के रूप किशोर व्यास, राष्ट्रीय महामंत्री विरेन्द्र किराडू, पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य, आशाराम किराड, वहीं मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित आवास पर पहुचने पर कैलाश आचार्य, अशोक आचार्य, महेश व्यास, भरत थानवी, आनन्द व्यास, रामचन्द्र, सकील अहमद, शिव कुमार पहाड़ी, पीटीआई रवि कुमार छंगाणी ने स्वागत किया व उज्जवल भविष्य के लिए आर्शीवाद दिया।