हैल्थी ड्रिंकिंग वाटर पर सेमिनार 14 को








बीकानेर। पीएच वॉटर सोल्यूशन द्वारा हैल्थी ड्रिंकिंग वाटर विषय पर 14 अप्रेल को एक सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। सेमिनार आयोजक राजेन्द्र कच्छावा व किशन सिंह भदौरिया ने बताया कि रानी बाजार स्थित होटल मरुधरा पैलेस में शाम छह बजे यह सेमिनार आयोजित की जाएगी। सेमिनार में पीएच वॉटर यूबी मशीन द्वारा पेयजल को सुरक्षित करने का डेमो भी प्रस्तुत किया जाएगा।