किशोर गृह में अक्षय पात्र फाउंडेशन ने बांटे राशन किट, स्कूली बैग







सीके न्यूज, छोटीकाशी, बीकानेर। बाल अधिकारिता विभाग के किशोर गृह में बुधवार को ऐसे बच्चे जो कोरोनाकाल में अपने माता-पिता को खो चुके हैं, को अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से सूखा राशन किट, स्कूली बैग व जोमेट्री बॉक्स वितरित किए गए। फाउंडेशन के मैनेजर चम्पाराम चौधरी ने बताया कि सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग कविता स्वामी, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अरविंद सिंह सेंगर ने यह राशन किट और स्कूली बैग के साथ जोमेट्री बॉक्स बच्चों व उनके परिजनों को बांटे। चौधरी ने यह भी बताया कि कोरोनाकाल में जरुरतमंदों, गरीबों व झुग्गी झोंपडिय़ों में फाउंडेशन द्वारा लगभग दो वर्ष से सूखा राशन किट वितरित किया जा रहा है। इस सूखे राशन किट में आटा, तेल, चावल, दाल, चीनी, मसाले शामिल है।