डिवीजनल कमिश्नर नीरज के. पवन और कलेक्टर भगवती प्रसाद जमकर थिरके...







अमिताभ के गाए गीत 'होरी खेले रघुवीरा' पर जमकर नाचे डिवीजनल कमिश्नर-कलेक्टर

CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। अमिताभ बच्चन के गाए-अभिनीत बॉलीवुड फिल्म 'बागबान' के गाने 'होरी खेले रघुवीरा-अवध में होरी खेले रघुवीरा' पर डिवीजनल कमिश्नर नीरज के. पवन और कलेक्टर भगवती प्रसाद जमकर थिरके। मौका था कमिश्नर के निवास पर होली पर्व के मौके पर। पवन ने सबसे पहले कलेक्टर प्रसाद, एडीएम बलदेवराम धोजक, समाजसेवी विजय खत्री, वरिष्ठ बीजेपी नेता गुमानसिंह राजपुरोहित, महेंद्र आचार्य, नयाशहर थाने के सीएलजी मेम्बर बाबा किशनलाल उपाध्याय के रंग-गुलाल लगाया और फिर गाने पर जमकर नाचे।