CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। कम्प्यूटर साइंस और आई.टी. में बीकानेर की दीपिका सक्सेना को आई.आई.एस. विश्वविद्यालय ने पीएचडी उपाधि प्रदान की है। सक्सेना ने बीकानेर से बी.टेक व तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा से अधिस्नातक उपाधि करने के बाद 'सिक्यूरिटी एनालीसिस ऑफ लाइनेक्स कन्टेनट्र्स ओवर क्लाऊड कम्प्यूङ्क्षग इंफ्रास्ट्रक्चर' विषय पर शोध कार्य पूरा किया। इसके उपरांत आई.आई.एस. यूनिवर्सिटी (डीम्ड यूनिवर्सिटी) ने उन्हेें पीएचडी से नवाजा है। दीपिका आईजीएनपी से रिटायर्ड इंजीनियर मनोज कुमार सक्सेना की पुत्री है।