बीकानेर। महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार देर रात्रि 10 बजे से लेकर बुधवार अलसुबह चार बजे तक चार पहर तक श्री नवलेश्वर मठ में मठ के अधिष्ठाता योगी शिवसत्यनाथजी महाराज ने अभिषेक पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पं. जुगलकिशोर ओझा 'पूजारी बाबा' ने पूजन कराया। मठ से जुड़े योगी विलासनाथ जी ने बताया कि शिवजी को जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर भोग लगाया। साथ ही योगी शिवसत्यनाथजी महाराज द्वारा अभिषेक पूजा करने के बाद ऊं नम: शिवाय: के साथ हर हर महादेव के जयकारे भी अलसुबह तक लगते रहे। विधि-विधानपूर्वक भगवान शिव का पूजन कर महाआरती की गयी।
चारों पहर हुई श्री नवलेश्वर मठ में पूजा, योगी शिवसत्यनाथजी महाराज ने किया अभिषेक-पूजन