5280 KM यात्रा पर निकली 36 महिला बाइकर्स का बीकानेर में जोरदार स्वागत






बीकानेर, 12 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। सीमा भवानी शौर्य एक्सपीडिशन एम्पॉवरमेंट राइड-2022 बीएसएफ की 36 महिला बाइकर्स का शनिवार को बीकानेर के जूनागढ़ किले में जोरदार स्वागत किया गया। निरीक्षक हिमांशु सिरोही के नेतृत्व में महिला बाइकर्स के दल को राजस्थान के ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी, बीएसएफ के बीकानेर सेक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने हरी झण्डी दिखाकर जयपुर के लिए रवाना किया। बीएसएफ के जवानों व बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (बावा) के सदस्याओं के साथ-साथ नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी और महिला बाइकर्स के दस्ते की भूरी-भूरी प्रशंसा एवं हौसला अफजाई की गयी। मंत्री भाटी ने जनजागरण कार्यक्रम की सराहना की एवं बताया कि वर्तमान में भारतीय महिला भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सजग है व इसी सम्बन्ध में सम्पूर्ण भारत में महिला सशक्तिकरण की गूंज इन सीमा भवानी महिला बाइकर्स द्वारा जन-जन तक जरुर पहुंचेगी, जो कि आगे महिला सशक्तिकरण को और भी प्रखर करेगी तथा उन्हें राष्ट्र सेवा के साथ-साथ हर क्षेत्र में महिला भागीदारी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतू प्रेरित करेगी। इस अवसर पर एडीएम सिटी अरुण प्रकाश, अर्जुन पुरस्कार विजेता मगन सिंह राजवी, प्रोफेसर अम्बरीश एस. विद्यार्थी, अंबिका राठौड़ सहित अनेक शहरवासी उपस्थित थे।