प्रबन्ध संचालक एस एन पुरोहित के नवाचार : सोलर प्लांट से प्रतिवर्ष 47 लाख रुपए की बचत !






CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 31 मार्च। उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (उरमूल) में बिजली में हो रहे भारी खर्च को देखते हुए प्रबंध संचालक एस.एन. पुरोहित द्वारा नवाचार करते हुए सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की स्वीकृति लेकर निविदा प्रक्रिया के माध्यम से 500 किलोवाट का सोलर प्लांट डेयरी संयंत्र परिसर में लगाया गया है जिसमें लगभग 70 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन प्रतिमाह मिलेगा। जिसमेें एक वर्ष में लगभग 47 लाख रुपए की बचत होगी। जिसका उद्घाटन शीघ्र ही करवाया जाएगा। पुरोहित ने बताया कि दुग्ध संकलन में नवाचार करते हुए दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध की मात्रा गुणवत्ता का (फैट, एसएनएफ) की जानकारी सीधे दुग्ध उत्पादकों के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाने लगी है जिससे दुग्ध उत्पादकों को तत्काल ही दुग्ध की मात्रा एवं दुग्ध गुणवत्ता की जानकारी उपलब्ध होने लगी है। उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि लम्बे समय से डीएमएस दिल्ली उरमूल संघ से दुग्ध नहीं जा रहा था, उसे भी पुन: शुरु किया गया है। माह मार्च-2022 में तीन दुग्ध कन्सनट्रेट मिल्क भेजा गया है जो आगामी प्रतिमाह में भी जारी रहेगा। पुरोहित ने बताया कि इन नवाचारों से दुग्ध की गुणवत्ता एवं उत्पादक एवं उरमूल संघ के परिवार में एक अच्छा संवाद बना है जिससे भविष्य में उरमूल स्वरुप को स्थापित करने की दिशा में हमने कदम बढ़ा दिए है। आने वाले समय में उरमूल पुन: अपने स्वरुप में होगा, ऐसा हमारा प्रयास रहेगा। सलीम भाटी के अनुसार दुग्ध उत्पादकों को मुख्यमंत्री सम्बल योजना के तहत दिए जाने वाले अनुदान को सीधे दुग्ध उत्पादकों के बैंक खाते में स्थानांतरित किया जा रहा है, जिससे दुग्ध उत्पादकों को सीधा मुख्यमंत्री सम्बल योजना का लाभ मिल रहा है।