बीकानेरियत में सजा है हुनर बाजार, 17 मार्च तक ग्रामीण हाट में







CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 15 मार्च। महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना व राजस्थानी परम्परा को सहेजने के उद्देश्य से शांति मैत्री मिशन संस्थान द्वारा जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में शहरवासियों के लिए 'बीकानेरियत में सजा हुनर बाजार' का पूरे परिवार के साथ आनंद ले सकते हैं। 17 मार्च तक इस हुनर बाजार में पहली बार महिलाओं के लिए रम्मत का मंचन भी है। यह जानकारी देते हुए शांति मैत्री मिशन संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकुल गौड़,अंकिता माथुर 'लोकमत', रितु गौड़, तबसुम शमां  ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को बताया कि इस हुनर बाजार में हुनरमंदों द्वारा बनाए गए उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए, महिलाओं को संबल मिले ऐसा प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि हुनर बाजार में हेंडलूम, हेंडिक्राफ्ट व अन्य हस्तनिर्मित उत्पाद, परिवार के साथ राजस्थानी खान-पान का स्वाद, शहरवासियों के लिए 40 से अधिक सेमीनारों व वर्कशॉप का फ्री आयोजन, राजस्थान की एक विलुप्त होती कला 'फड़वाचन' को संरक्षण, जसनाथी अग्नि नृत्य, बीकानेर के युवा कलाकारों द्वारा लोक नृत्य, डिंगल-पिंगल साहित्य और बीकानेरी साहित्यकार, म्यूजिकल सत्संग, ओपन माइक-खुला मंच, बीकानेरी गणगौर और गणगौर के गीत, लैंगिक समानता से जुड़े विषयों पर परिचर्चा एवं नुक्कड़ नाटकों का आयोजन के साथ-साथ ट्रेजर हंट व कठपुतली शो का भी आनंद ले सकते हैं।