बीकानेर, 24 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। अभिनेता और डांसर अरविंद कुमार गुरुवार को बीकानेर आए। उन्होंने यहां अपनी आगामी प्रोजेक्ट की मूवी टाईगर ऑफ राजस्थान की शूटिंग लोकेशन जयपुर के बाद बीकानेर में भी देखी और होटल वृंदावन रीजेंसी में पत्रकारों के समक्ष 15 अप्रेल से शूटिंग शुरु करने की घोषणा की। इस मौके पर कोरियोग्राफर और डांसर आर्यनराज जोशी, अभिनेता युधिष्ठर सिंह भाटी, टी.सी.कुमावत, एडवोकेट अशोक प्रजापत की मौजूदगी में अरविंद कुमार ने कहा कि वे राजस्थानी फिल्में करने के बाद मुंबई में सेटल हो गए किंतु राजस्थान और राजस्थानी की याद हमेशा दिल में बनी रहे। राजस्थानी भाषा को फिल्मी जगत में उच्च स्तरीय दर्जा मिले उसके लिए मन में टीस रहती है यही कारण है कि मैं अपनी हिंदी सिनेमा जगत में अच्छा केरियर होने के बावजूद राजस्थानी भाषा में राजस्थानी फिल्में बनाता हूं। अरविंद कुमार ने कहा कि मैं और मेरी पत्नी राजस्थानी फिल्मों की अभिनेत्री नीलू दोनों ही हिंदी फिल्म और धारावाहिकों में भी राजस्थानी लहजे संस्कृति को जिंदा रखते हैं ताकि लोगों में राजस्थानी के प्रति प्रेम बना रहे। आगामी प्रोजेक्ट 'टाइगर ऑफ राजस्थान' के बारे में पत्रकारों को बताया कि यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो पढ़ाई लिखाई और खेल में होनहार तो होता है, लेकिन सिस्टम की मार ने उसे एक उच्च दर्जे का गैंगस्टर बना दिया जाता है। इन सभी बातों को लेकर फिल्म तैयार हो रही है जिसमें बीकानेर, जयपुर सहित राजस्थान के युवक युवतियों को अपनी कला दिखाने का अवसर दिया जाएगा। इससे पहले उनका यहां पहुंचने पर मुख्य सहा निदेशक हितेश सोलंकी, किशन प्रजापत, अमरजीत सिंह, अर्जुन कुमावत, इंदु वर्मा, अनु सुथार, राजू चाचा, कमल मारू, मनोज किराडू, लक्ष्मण सिंह राठौड़, ईशु खत्री,राज सारस्वस्त, गजेन्द्र सिंह राठौड़, वीर बोबारवाल, मीनाक्षी सहित कई कलाकारों ने स्वागत किया। आर्यनराज जोशी ने होटल वृंदावन रीजेंसी के गोपाल अग्रवाल का आभार जताया।
राजस्थानी फिल्म टाईगर ऑफ राजस्थान की शूटिंग 15 अप्रेल से शुरु होगी