बीकानेर, 17 फरवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने गुरुवार को बीकानेर में कहा कि पुष्करणा सावे में कम खर्च और बिना दहेज की शादियां पूरे भारत वर्ष में लोकप्रिय है। इस परंपरा को बनाए रखना जरूरी है। श्री पुष्टिकर ब्राह्मण सामूहिक सावा व्यवस्था समिति के प्रधान कार्यालय मोहता चौक में अपने अभिनंदन समारोह में डॉ. कल्ला ने यह बात कही। कल्ला ने कहा कि 57 वर्ष पूर्व स्व.शंकरलाल हर्ष द्वारा शुरू किए गए सेवा के इस कार्य को जारी रखना सराहनीय है। इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। कल्ला ने समाजसेवी दिलीप जोशी, शंकर पुरोहित व श्रीनारायण आचार्य का माला पहनाकर स्वागत किया। शहर में सड़कों की मरम्मत कार्य को लेकर पीडब्लयूडी के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर लोगों की समस्याओं से अवगत करवाया और उचित दिशा निर्देश दिए। बारहगुवाड़ से तेलीवाड़ा चौक, मोहता चौक से हर्षों का चौक व कीकाणी व्यासों के चौक में बचे हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष ओंकारनाथ हर्ष, दिलीप जोशी, नरेन्द्र आचार्य, एन.डी.रंगा, श्रीनारायण आचार्य, हीरालाल हर्ष, अनिल व्यास, गोपाल हर्ष, अजय व्यास, भरत पुरोहित सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने डॉ.कल्ला का माल्यार्पण कर स्वागत किया और मुख्य कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। इससे पहले दिन में चिकित्सा विभाग द्वारा मोहता चौक में वैक्सीनेशन कार्य जारी रहा, जिसमें शहर के अनेक व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवा कर लाभ उठाया। चिकित्सा दल की टीम में डॉ. रंजन, चिरंजीलाल व ओमप्रकाश शामिल रहे।
पुष्करणा सावा पर कम खर्च-बिना दहेज की शादियां पूरे भारतवर्ष में लोकप्रिय : मंत्री डॉ. कल्ला