बीकानेर में स्वर्ण जयन्ति वर्ष वाले दम्पति का होगा सम्मान, विष्णु गणवेशी सभी दूल्हों को भी प्रशस्ति पत्र








बीकानेर, 2 फरवरी (सीके न्यूज।छोटीकाशी)। पुष्करणा समाज के ओलम्पिक विवाह महामहोत्सव इस बार 18 फरवरी को होना है। इसके लिए न केवल प्रशासन बल्कि सामाजिक संस्थाएं भी अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। संस्कृति को जीवित रखने वाली संस्था 'रमक झमक' की अध्यक्ष प्रहलाद ओझा 'भैरु' की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि बिना तामझाम, बिना सूट बूट, बिना घोड़ी व बिना बैंड बाजा के पौराणिक परम्परा का निर्वहन करते हुवे खिड़किया पाग, पीताम्बर, लौकार की छांव में नंगे पांव विष्णु गणवेश में शादी करने वाले दूल्हे को रमक झमक प्रशस्ति पत्र देकर तथा जिस दम्पति ने पुष्करणा ओलम्पिक सावा 1973 में शादी की तथा वे शादी के स्वर्ण जयन्ति वर्ष में प्रवेश कर रहे है उनका संस्था की ओर से सम्मान-अभिनन्दन किया जाएगा। बैठक में भरत पुरोहित, गोपाल पुरोहित, गोपाल आचार्य, प्रेम छंगाणी, शिव छंगाणी, राधे ओझा, पवन व्यास, सुशील किराडू ने सुझाव प्रेषित किए। संस्था के राधेकृष्ण ओझा ने बताया कि आज तक जिन ब्राह्मण बन्धुओं ने चाहे वो किसी भी राज्य या शहर में हो या देश विदेश के किसी कोने में हो, अगर उन्होंने अपनी पौराणिक परम्परा का पालन करते हुवे विष्णु गणवेश में शादी की है वे अपनी शादी का फोटो जो विष्णु गणवेश में हो, की फोटो सहित जानकारी  रमक झमक को भेजें। उनको समाज के प्रतिष्ठित लोगों के हस्ताक्षर युक्त डिजिटल प्रशस्ति पत्र सावा पर दिये जाएंगे। इससे उनका सम्मान बढेगा और अन्य युवा प्रेरित हो सकेंगे। इसके लिए वॉट्सएप्प नम्बर 8003379670 व 9460502573 पर फोटो व विवरण भेजना होगी। राधे ओझा ने बताया जो बुजुर्ग दम्पति दूसरे शहर में होने या अस्वस्थ्य होने के कारण आने में असमर्थ होंगे उनका अभिनन्दन संस्था के प्रतिनिधि उनका सम्मान उनके घर जाकर करेंगे।