व्योम इंटरनेशनल ऑस्ट्रेलिया की ओर से 'नक्षत्र अवार्ड' 6 मार्च को नई दिल्ली में








बीकानेर, 22 फरवरी (सीके न्यूज, छोटीकाशी)। व्योम इंटरनेशनल ऑस्ट्रेलिया द्वारा नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में 6 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष अवार्ड समारोह जिसका नाम 'नक्षत्र अवार्ड-2022' आयोजित किया जाएगा। जोधपुर के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रश्न शास्त्री पंडित एस.के.जोशी के सानिध्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एनआरआई रोहित शर्मा-सीरत शर्मा है। देश के 120 से ज्यादा ज्योतिष बंधुओं का समारोह में सम्मान होगा। कार्यक्रम के अतिथि लाल किताब के विशेषज्ञ वेणीमाधव गोस्वामी व मंत्री रेणुका सिंह होंगी। कार्यक्रम से जुड़ी अनीता शर्मा ने बताया कि भारत में होने वाले आज तक के सभी ज्योतिष सम्मेलनों में से एक यह एक अलग तरह का सम्मेलन होगा। सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रत्येक ज्योतिष चाहे वह टैरो कार्ड रीडर हो, अंक शास्त्री हो या फिर प्रश्न शास्त्री, हस्तरेखा विशेषज्ञ, वैदिक विशेषज्ञ हो सभी ने मिलकर कार्यक्रम से पहले एक घंटे चले ऑनलाइन कार्यक्रम में अपनी विद्या के माध्यम से जातकों को संतुष्ट करने का प्रयास किया है। जालंधन निवासी शनि संजीव शर्मा सहित अनेक ज्योतिषियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।