बीकानेर, 20 फरवरी (सीके न्यूज।छोटीकाशी)। इंडियन फिजिकल एलाइंस व राजस्थान फिजिकल एलाइंस के तत्वावधान में पहली एनपीसी राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप 6 मार्च को संभाग के चूरु जिले के सरदारशहर में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी रविवार को होटल राजमहल में चैम्पियनशिप के पोस्टर लोकार्पण अवसर पर दी गयी। इस अवसर पर शिव पंडित, महेश शर्मा, अभिषेक वत्सस, साकिब खान, कायम पठान, कमल तंवर, शेरखान, समीर, आमिर, साजिद, हेमंत, हरजोत, अभिषेक, मीत, आनंद सिंह, फारुक कुरैशी सहित अनेक मौजूद रहे। महेश शर्मा ने बताया कि 6 मार्च को सरदारशहर के लोक रंजन परिषद (ताल मैदान) में यह चैम्पियनशिप आयोजित की जाएगी।
एनपीसी राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप 6 मार्च को सरदारशहर में