संभागीय आयुक्त IAS नीरज के. पवन ने किया उद्यमियों से खुला संवाद







बीकानेर, 27 जनवरी (सीके न्यूज।छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने गुरुवार को बीछवाल उद्योग संघ पहुंचकर उद्यमियों से खुला संवाद किया। जिले के औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों ने औद्योगिक क्षेत्रों की साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, सीईटीपी की बदहाल व्यवस्थाओं से अवगत करवाया। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने बताया कि हाल ही में प्रवासी उद्यमियों द्वारा 15 हजार करोड़ के निवेश के एमोयू  बीकानेर में किये गये हैं जिससे बीकानेर का औद्योगिक भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है साथ ही बीकानेर में मेगा फूड पार्क की भी स्वीकृति जारी होने की शीघ्र ही संभावना है। बीकानेर के औद्योगिक विकास को और नए आयाम दिलाने हेतु बीकानेर में हवाई सेवा का विस्तार एवं ड्राईपोर्ट की स्थापना भी अति आवश्यक है। बीछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कंसल ने बताया कि संघ सदैव प्रशासन के नियमों के अनुरूप चलता आया है और इसी क्रम में पूरे राजस्थान में बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र पहला बाल श्रम मुक्त औद्योगिक क्षेत्र घोषित हुआ है। करणी औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष महेश कोठारी ने बताया कि रीको के ढुलमुल रवैए के कारण करणी औद्योगिक क्षेत्र में आज तक सीईपीटी की स्थापना नहीं की जा सकी है जिससे करणी औद्योगिक क्षेत्र में इकाइयों से निकलने वाले पानी का तालाब बन चुका है और इससे क्षेत्र का ड्रेनेज सिस्टम भी फेल हो चुका है और इकाइयां बंद होने के कगार पर आ चुकी है। वरिष्ठ उद्यमी उमाशंकर माथुर, रीको वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक पीके गुप्ता, रिको क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र गुप्ता, सचिव गौरव माथुर, सुनील शर्मा, हरिबाबू अग्रवाल, उत्तम सेठिया, जय सेठिया, विजय थिरानी, रामगोपाल चौधरी, विजय नौलखा, अमित अग्रवाल, प्रेमप्रकाश खत्री, अश्विनी पचीसिया, पवन चांडक, परविंदर सिंह शेखावत, मनीष सेठिया, कांतेश स्त्यानी, विनोद तापडिय़ा, पंकज बिहाणी, आशीष अग्रवाल, अजय सेठिया, अनिल सेठिया, हर्ष कंसल, सुनील कंसल, पवन गक्खड, पंकज कंसल, नीरज जैन, भूरचंद भंसाली, गोविंद पारीक, मोनित भाटी, पवन पचीसिया सहित अनेक उपस्थित हुए।