राजस्थान फाउंडेशन लगातार बंगाल में प्रवासी राजस्थानियों के संपर्क में






जयपुर, 14 जनवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। पश्चिम बंगाल में एक दिवस पूर्व पटरी से उतरी बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कमर कस ली है। सरकार की ओर से शुक्रवार को राहत कार्य शुरु कर दिया गया है। गहलोत के निर्देश पर ही सरकार के दो मंत्री भंवरसिंह भाटी, गोविंदराम मेघवाल पहुंच चुके हैं और घायलों की कुशलक्षेम पूछी। वहीं राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने भी समन्वय का जिम्मा संभाला और फाउंडेशन के माध्यम से प्रवासी राजस्थानी की मदद भी सामने आयी है। श्रीवास्तव लगातार बंगाल के प्रवासी राजस्थानियों और मंत्रीगण के साथ-साथ बीकानेर जिला व रेल प्रशासन के संपर्क में भी है। घायलों को सिलीगुड़ी के नेवटिया गेटवेल अस्पताल में शिफ्ट करने का प्रस्ताव भी दिया गया है।