-प्रदीप गुरु की प्रेरणा से हुए कार्यक्रम में अनेक अधिकारी हुए शामिल
-सहायक प्रशासक मूलचन्द जूनवाल ने दी जानकारी
उज्जैन। श्रीमहकाल मन्दिर के पुजारी प्रदीप गुरु की प्रेरणा से एक दानदाता द्वारा मन्दिर में कार्यरत सेवकों जिनमें मन्दिर कर्मचारी, पुलिस कर्मी, सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी आदि को निःशुल्क कम्बल व भेंट राशि प्रदान की गई। इस सुअवसर पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला, मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ व सहायक प्रशासक मूलचन्द जूनवाल सहित अनेक लोगों की उपस्थिति व विशेष सहभागिता रही। उल्लेखनीय है कि पुजारी प्रदीप गुरु की प्रेरणा से मन्दिर समिति में हमेशा दान स्वरूप सहयोग प्राप्त होता रहता है व समय-समय पर मन्दिर में सेवारत कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, सुरक्षा गार्डों और सफाई कर्मियों आदि को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान भी कराया जाता है।