बीएसएनएल के प्रति उपभोक्ता का रुझान व् आकर्षण पुन: बढ़ा !









बीकानेर, 16 दिसंबर (CK NEWS)। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के प्रति लोगों का रुझान व् आकर्षण पुन: बढ़ा है बात चाहे मोबाइल की हो या फाइबर टू दी होम सर्विस की, बीएसएनएल पुन: अपनी पैठ जमा रहा है मोबाइल यूजर्स का आकर्षण बढ़ने का मुख्य कारण निजी टेलिकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ को बढ़ा दिया जाना बताया जा रहा है | बीकानेर व्यवसाय क्षेत्र के महाप्रबंधक एन राम ने बताया कि निजी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड टैरिफ में 25 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, उन्होंने कहा कि इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर में भी बीएसएनएल अपने ग्राहकों को सस्ती दर पर सेवाएँ प्रदान कर रहा है जिससे बीएसएनएल के ग्राहकों में वृध्दि हो रही है जबकि निजी कंपनियों के ग्राहकों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है | बीएसएनएल बीकानेर के उपमंडल अभियंता ( उपक्रम व्यवसाय ) विनोद स्वामी ने बताया बाकी टेलिकॉम कंपनियों के टैरिफ बढ़ने और बीएसएनएल के टैरिफ रेट कम होने के कारण प्रदेश में बीएसएनएल के यूजर्स बढ़ रहे है| उपमंडल अभियंता मनोज कुमार चौहान ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज बीकानेर के साथ हुए एम् ओ यु करार के तहत कॉलेज कैंपस में सिम मेला का आयोजन किया गया जिसमे छात्रो व् फैकल्टी मेम्बर का जबरदस्त रुझान देखा गया | प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज बीकानेर नरेश कुमार शर्मा ने बीएसएनएल द्वारा छात्रो के लिए किये गए इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया |