CK NEWS/BIKANER शुक्रवार को बी जे एस रामपुरिया जैन कॉलेज में कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों को गंगानगर रोड स्थित रेनॉल्ट शोरूम का भ्रमण करवाया गया यह भ्रमण प्राचार्य डॉ पंकज जैन के प्रोत्साहन से डॉ मनोज सेठिया डॉ अनिल तिवारी व सुरेंद्र मेघवाल के निर्देशन में करवाया गया. इस भ्रमण में प्रबंधक रौनक राठी ने वर्तमान में परिवर्तित तकनीक के संदर्भ में आवश्यक जानकारी प्रदान की उनके अनुसार यह गाड़ियां बी एस सिक्स पर संचालित है जो कि पर्यावरण का विशेष ध्यान रखती हैं इसके अलावा विक्रय प्रतिनिधि शंभू सिंह भाटी ने विक्रय, सेवा व ग्राहकों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया हेमंत पारीक ने शोरूम के संचालन के संबंध में विद्यार्थियों को सभी आवश्यक जानकारियां प्रदान करते हुए विद्यार्थियों की विभिन्न शंकाओं का समाधान किया. प्राचार्य पंकज जैन ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण रामपुरिया कॉलेज का एक परंपरागत प्रायोगिक आयाम है जो कि विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान करता है
कॉमर्स विद्यार्थियों का रेनॉल्ट शोरूम का भ्रमण, रौनक राठी ने आवश्यक जानकारी प्रदान की