बीकानेर। केमिस्ट डे और राजस्थान कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.बी.पुरी के जन्मदिन के मौके पर कैमिस्टों ने रानीबाजार स्थित अपना घर में रह रहे 'प्रभु आवासियों' को भोजन कराया। साथ ही पुरी को स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस मौके पर किशन जोशी, बाबूलाल गहलोत, सुरेश बच्छावत, आशाराम जोशी, सुशील यादव, शिवशंकर जाजड़ा, विजय महात्मा, अशरफ अली, शिवप्रकाश जोशी, महेश शर्मा, चतुर्भुज शर्मा, अजय सिंह चौहान, सतीश मुटरेजा सहित अनेक कैमिस्ट मौजूद रहे।
केमिस्ट डे व पुरी के जन्मदिन पर अपनाघर में कैमिस्टों ने कराया भोजन !