कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने किया छात्रावास व कक्षा कक्षों का शिलान्यास






CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर,16 दिसंबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में माननीय कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल (आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग, प्रशासनिक सुधार और समन्वय, सांख्यिकी विभाग, नीति निर्धारण प्रकोष्ठ) पधारे और यहां कृषि महाविद्यालय बीकानेर के आवासीय छात्रावास का शिलान्यास किया इसके पश्चात कृषि महाविद्यालय बीकानेर परिसर में कक्षा कक्षों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह ने बताया की यह विश्वविद्यालय 1987 से कार्य कर रहा है लेकिन आवासीय छात्रावास नहीं था इस कारण विवाहित शोधार्थियों विद्यार्थियों को असुविधा होती थी। विश्वविद्यालय के प्रयासों से प्रथम बार इस कार्य हेतु राशि आवंटित हुई है।  कृषि महाविद्यालय का आवासीय छात्रावास लगभग ₹70 लाख की लागत से तैयार होने जा रहा है इसकी राशि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आवंटित की गई है। इसी तरह कृषि महाविद्यालय में अध्ययन-अध्यापन की कार्य हेतु कक्षा कक्षों की आवश्यकता थी और यह कमी पूरी करने की दिशा में  दो कक्षा कक्षों का निर्माण किया जा रहा है जिसकी लागत ₹50 लाख है और यह राजस्थान राज्य सरकार द्वारा आवंटित की गई है। कुलपति प्रोफेसर आर.पी. सिंह ने कहा कि विवाहित शोधार्थियों के लिए आवासीय आवासीय छात्रावास से उन विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी जो कि अभी तक बाहर रहते थे। कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि माननीय मंत्री महोदय ने इस दौरान कृषि विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी ली, खजूर फार्म व विश्वविद्यालय द्वारा विकसित की जा रही नई नई किस्मों पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में कुलपति प्रो सिंह द्वारा माननीय मंत्री जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। माननीय कैबिनेट मंत्री ने शिक्षा की दिशा में किए जा रहे नवाचारों एवं विश्वविद्यालय के योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय के अधिकारियों, निदेशकों सहित अधिष्ठाता डॉ आई पी सिंह, वित्त नियंत्रक पवन कुमार, ओसडी विपिन लड्ढा मौजूद रहे।