बीकानेर, 6 दिसंबर। 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक बहरीन में आयोजित पैरा एशियन यूथ गेम्स में बंगलानगर बीकानेर निवासी विकास भाटीवाल ने डिस्कस थ्रो गेम में गोल्ड और शॉटपुट में सिल्वर मेडल जीतकर बीकानेर का नाम गौरवान्वित किया है। विकास भाटीवाल ने पूर्व में भी 2019 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में भूमिका अदा की थी। वर्तमान में विकास आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में कोच सूबेदार राकेश सिंह के सानिध्य में डिस्कस थ्रो की तैयारी कर रहे थे। बहरीन में गोल्ड मेडल जीतने पर सीताराम टाक, केसरदेवी, अशोक कुमार, भवानीशंकर ने प्रसन्नता व्यक्त की। गोल्ड मेडल जीतने पर विकास के परिवार सदस्य सीताराम टाक ने बताया कि विकास को बहरीन यात्रा के दौरान वीजा संबंधी कई तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था जिसके समाधान में केंद्रीयमंत्री अर्जुनराम मेघवाल का सहयोग रहा।
बीकानेर के विकास ने बहरीन में जीता गोल्ड डिस्कस थ्रो में गोल्ड, शॉटपुट में सिल्वर किया अपने नाम !