नवलनाथ जी महाराज के निर्वाण दिवस पर योगी श्री शिवसत्यनाथजी महाराज के सानिध्य में संतों, भक्तों ने किया पूजन





बीकानेर। स्थानीय नत्थूसर बास स्थित श्री नवलेश्वर मठ सिद्धपीठ, श्री विवेकनाथजी की बगीची में नवलनाथजी महाराज का 79 वां निर्वाण दिवस मनाया गया। मठ के संत योगी विलासनाथजी ने बताया कि गुरुवार सुबह मठ के अधिष्ठाता योगी श्री शिवसत्यनाथजी महाराज के सानिध्य में संतों, भक्तों ने श्री नवलनाथजी, विवेकनाथजी व शंकरनाथजी का समाधि पूजन, अभिषेक किया। पं. जुगल किशोर ओझा (पूजारी बाबा), नारायण, पं. रामजी पुरोहित ने पूजन-अभिषेक कराया। तत्पश्चात् योगी शिवसत्यनाथजी महाराज ने नवलनाथजी द्वारा बताए मार्गों पर चलने का आह्वान किया। मठ के संत ओमनाथजी, रामेश्वरनाथजी, ट्रस्टी शिवकुमार गहलोत, कन्हैयालाल गहलोत सहित अनेक गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गजानंद शर्मा ने किया।