बीकानेर से भी संत जाएंगे स्वर्ण नगरी जैसलमेर में संत सम्मेलन, भंडारा महोत्सव व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी आमंत्रित














बीकानेर, 3 दिसम्बर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान की स्वर्ण नगरी जैसलमेर में सिद्ध श्री श्री 1008 श्री महारावल रतननाथजी की तपोभूमि 'आसरी मठ' महारावल राजगुरु श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन महंत शिवसुखनाथ जी महाराज का 32 मान भण्डारा महोत्सव व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ संत सम्मेलन का त्रिदिवसीय कार्यक्रम 14 से 16 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। योगिनी धनीया नाथ ने बताया कि इस तीन दिनों के कार्यक्रम के लिए यूपी सीएम पीठाधीश्वर गोरक्षनाथ मंदिर, गोरखपुर, सभापति योगी महासभा श्री श्री 1008 महंत आदित्यनाथजी महाराज, अलवर के सांसद बालकनाथजी महाराज, 32 धूणों के मानधारी व बीकानेर के नत्थूसर बास स्थित श्री नवलेश्वर मठ के अधिष्ठाता योगी श्री शिवसत्यनाथ जी महाराज सहित अनेक साधु-संतों को आमंत्रण दिया गया है। उन्होंने बताया कि 14 दिसम्बर को रात्रि सत्संग/भजन, 15 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे ब्रह्मलीन योगी शिवसुखनाथ महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व रात्रि में जागरण तथा 16 दिसम्बर को 32 धूणों के मान धारियों का विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ब्रह्मलीन शिवसुखनाथ महाराज ने सैकड़ों वर्षों से जीर्ण-शीर्ण आसरी मठ का जीर्णोद्धार कराकर वर्तमान स्वरुप दिया। सनातन धर्म में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ एवं नशामुक्ति अभियान की मुहिम चलायी साथ ही वर्ष - 2016 में 32 मान जीवित भण्डारा करवाया। साथ ही साथ कई गांवों में जलाशय खुलवाये व गरीबों के लिए मकान बनवाये एवं गरीब कन्याओं के विवाह कराने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए।