बीकानेर, 8 दिसम्बर। पंजाब राज्य के लुधियाना जिले में बीएसएनएल महाप्रबन्धक द्वारा महिला कर्मचारी के यौन उत्पीडन के विरोध में बीएसएनएलईयू के राष्ट्रव्यापी आहवान के तहत आज बीकानेर में भी पब्लिक पार्क स्थित महाप्रबन्धक बीकानेर व्यवसाय क्षेत्र के महाप्रबन्धक कार्यालय के गेट पर काले बैज पहनकर बीएसएनएलईयू कर्मियो ने राजस्थान दूरसंचार परिमण्डल अध्यक्ष कमल सिंह गोहिल के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा आरोपी अधिकारी को तत्काल निलम्बित करने की मांग की. बीएसएनएलईयू के जिला सचिव गुलाम हुसैन ने बताया कि इस अवसर पर कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए एक सामूहिक सभा का आयोजन किया गया जिसे सम्बोधित करते हुए सभी वक्ताओ ने आरोपी अधिकारी को निलम्बित करके गिरफतार करने की मांग की गयी अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी। प्रदर्शन में महेश व्यास, एआईजीईटीओए के राकेश पायॅल,सेवा के जिला सचिव मनोज चौहान,एयूएबी के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन, एसएनईए के जिला अध्यक्ष भूपेश खत्री ,बीएसएनएलईयू के जिला उपाध्यक्ष कैलाश खत्री, मौ.हनीफ,गुलजार भाटी, महावीर सिंह, अजय बलोनी, जहीर अहमद, एनडी मिश्रा ,दिनेश व्यास ,सुनील सिंह तंवर, अजय सौलकी समेत कई कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर लूधियाना महाप्रबन्धक मुर्दाबाद, आरेपी को निलम्बित करो आदि नारे लगाये गये।
बीएसएनएलकर्मियों का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन : कमल सिंह गोहिल के नेतृत्व में काले बैज पहनकर विरोध प्रदर्शन