उदासीनता बर्दाश्त नहीं, निदेशक कानाराम ने प्रदेश के शिक्षाधिकारियों को दिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर ध्यान केंद्रित के निर्देश






बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने राज्य के शिक्षा अधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिए कि उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में समस्त संभागीय संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा राजस्थान, समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (माध्यमिक/प्रारम्भिक), समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन ब्लॉक संदर्भ केंद्र प्रभारी समग्र शिक्षा अधिकारी जुड़े। बैठक में नवीन महात्मा गांधरी विद्यालय व कृषि संकाय के प्रस्ताव, विद्यार्थी उपस्थिति रिपोर्ट व कोविड केसेज की स्थिति, वर्क बुक वितरण व पूर्णता की स्थिति, शाला संबलन, परीक्षा परिणाम की शाला दर्पण पर प्रविष्टि, कोविड डेथ अनुग्रह प्रस्ताव, अनुकम्पा लम्बित प्रकरणों, एपीएआर मॉड्यूल, विभिन्न छात्रवृत्ति कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा, आरटीई ऑनलाइन शिक्षण सत्यापन, विभागीय जांच के लम्बित प्रकरण, कोर्ट केसों व अन्य विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गयी। बैठक में निदेशक कानाराम ने सभी अधिकारियों को राज्य की सभी पहलों का 100 प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। शाला संबलन के माध्यम से नियमित रुप से स्कूल का दौरा सुनिश्चित करने से लेकर छात्रों को छात्रवृत्ति राशि वितरित करने तक उन्होंने सभी महत्वपूर्ण मानदंडों की समीक्षा की।